window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश। - MPCG News

जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश।

दैनिक प्राईम संदेश राजू बैरागी जिला

रायसेन

रायसेन। जिलेभर की रात पीडीएफ दुकानों के सेल्समैनों को पिछले चार महीना से कमीशन नहीं मिला है। यह सब खेल नागरिक खादय एवं आपूर्ति कॉरपोरेशन विभाग रायसेन के अधिकारियों की उदासीनता मनमानी और दूरदर्शिता पूर्ण नीति की वजह से हो रहा है। जिससे राशन दुकानों के सेल्समैनों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है।
राशन दुकानदार तुलसीराम लोधी नरेश राय रंजीत मुकेश धाकड़ लोधी राजू बैरागी मुईन उल्ला खान मोहन राय मुकेश राय रंजीत राय पन्द्राम सिंह जादोन आदि ने बताया कि उन्हें लगातार कमीशन नहीं मिल रहा है पिछले जनवरी से लेकर में तक का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला है जिससे उनके समक्ष परेशानी बढ़ गई है।
रायसेन जिले से सौतेला व्यवहार
रायसेन जिले के पड़ोसी जिले होशंगाबाद उज्जैन सागर विदिशा सीहोर भोपाल राजगढ़ ब्यावरा खंडवा इंदौर नरसिंहपुर जबलपुर आदि जिलों में सेल्समैनों को कमीशन बांट दिया गया है। जबकि राजेंद्र जिले के साथ आखिर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। यह समझ से परे है।

Related posts

सांचेत में डीजे ढोलनगाड़ों के बीच निकली बाबा काल भैरव की शाही सवारी ,श्रद्धालुओं ने जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत

MPCG NEWS

8 साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेजा I

MPCG NEWS

एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार में आज प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

MPCG NEWS

Leave a Comment