window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश। - MPCG News

जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश।

दैनिक प्राईम संदेश राजू बैरागी जिला

रायसेन

रायसेन। जिलेभर की रात पीडीएफ दुकानों के सेल्समैनों को पिछले चार महीना से कमीशन नहीं मिला है। यह सब खेल नागरिक खादय एवं आपूर्ति कॉरपोरेशन विभाग रायसेन के अधिकारियों की उदासीनता मनमानी और दूरदर्शिता पूर्ण नीति की वजह से हो रहा है। जिससे राशन दुकानों के सेल्समैनों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है।
राशन दुकानदार तुलसीराम लोधी नरेश राय रंजीत मुकेश धाकड़ लोधी राजू बैरागी मुईन उल्ला खान मोहन राय मुकेश राय रंजीत राय पन्द्राम सिंह जादोन आदि ने बताया कि उन्हें लगातार कमीशन नहीं मिल रहा है पिछले जनवरी से लेकर में तक का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला है जिससे उनके समक्ष परेशानी बढ़ गई है।
रायसेन जिले से सौतेला व्यवहार
रायसेन जिले के पड़ोसी जिले होशंगाबाद उज्जैन सागर विदिशा सीहोर भोपाल राजगढ़ ब्यावरा खंडवा इंदौर नरसिंहपुर जबलपुर आदि जिलों में सेल्समैनों को कमीशन बांट दिया गया है। जबकि राजेंद्र जिले के साथ आखिर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। यह समझ से परे है।

Related posts

जिले में 23 से 25 जून तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

MPCG NEWS

छतरपुर_विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी ललिता यादव को घोषित होने के बाद विरोध शुरू

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर करनल थॉमस उम्मन ने किया जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के स्कूल कॉलेज का निरीक्षण

MPCG NEWS

Leave a Comment