window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर - MPCG News

जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर

जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन.जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों के एरियर्स पेंशन सहित अन्य घोटाला लगभग दो करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ था।जिसमें जिम्मेदार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह गबन स्वीकार भी किया था।जिसमें वित्त विभाग भोपाल कोषालय विभाग रायसेन के अधिकारियों की संयुक्त जांच के बाद दोषी स्थापना क्लर्क को दोषी भी ठहराया गया था।लेकिन घोटाले की जांच में लीपापोती करते हुए ना तो स्थापना बाबू को सस्पेंड किया गया और ना राशि रिकबरी की गई।इतना ही नहीं उसे क्लीन चिट दे दी गई।जांच के नाम पर उस पर जरा सी आंच नहीं आई।स्वास्थ्य महकमे में हुए करोड़ों के घोटाला जिन बोतल से बाहर एक बार फिर आएगा।ऐसी सूत्रों से चर्चा मिली है।
अनट्रेंड कर्मचारी कुर्सी पर सालों से जमे
जिला स्वास्थ्य विभाग में आधा दर्जन बाबु सालों से अनट्रेंड कुर्सी पर जमे हुए हैं।इसमें स्थापना क्लर्क को कम्प्यूटर चलाने का कोई अनुभव नहीं है।तो फिर इन्हें स्थापना शाखा का महत्पूर्ण चार्ज अफसरों को क्यों दे रखा है।इसी तरह क्लर्क राम सिंह अहिरवार भी कम्प्यूटर का ज्ञान ऑपरेटिंग नॉलेज नहीं है।फिर उन्हें प्रभार दे रखा है।विभागीय अधिकारी आखिर इतने क्यों मेहरबान बने हुए हैं।विभाग में और भी3 -4 बाबू ऐसे कुर्सी पर बैठते हैं जो अनट्रेंड हैं।

Related posts

गोहरगंज रायसेन जिला संवाददाता किसान जागृति संगठन जिला रायसेन संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर

MPCG NEWS

सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। थाना जयनगर व भटगांव ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता।* विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

MPCG NEWS

स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदोरिया ने दिलाई मतदान की शपथ संकल्प पत्र भी भरवाए

MPCG NEWS

Leave a Comment