जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थापित ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनों के वेयरहाउस का माह नवम्बर 2024 का त्रैमासिक निरीक्षण गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि राकेश तोमर (भारतीय जनता पार्टी)मजहर कबीर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) तथा मचल सिंह सूर्यवंशी (अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी) की उपस्थिति में वेयरहाउस खोलकर किया गया।