जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल जी के अनुमोदन पश्चात,सरगुजा महाराज,उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज जी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जी “आदि बाबा” सहित जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के अनुशंसा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र के (प्रदेश सचिव) नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है । जाकेश राजवाड़े पूर्व में एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष से 2 बार सम्मानित ,पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सहित लगातार जिले में छात्रसंघ चुनाव जीत दर्ज कराने का लंबा अनुभव से यह नियुक्ति युवाओ के लिए महत्वपूर्ण है । जाकेश राजवाड़े द्वारा कहा गया कि शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास और जिम्मेदारी दिया गया है। उसको पूरी निष्ठा से निर्वहन करूँगा एवम प्रदेश नेतृत्व के समक्ष युवाओ के विचारों को भी रखूंगा । प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।