जल जीवन मिशन की जड़ों में भ्रष्टाचार का मटेरियल
बाड़ी तहसील जिला रायसेन
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
इस खबर पर फोन जल निगम रमेश चावला 9300034688
बाड़ी । मध्यप्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत बाड़ी बारना जलाशय से गैरतगंज सिलवानी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए 272.98 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत लगाते हुए इस जल जीवन मिशन से लगभग 1.52.629 जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बाड़ी कला में जल शोधन संयंत्र के निर्माण की नींव ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही हैं । निमार्ण कार्य की शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो रहवासियों की शिकायत सही मिली शोधन संयंत्र जिन पिल्लरों पर खड़ा होना हैं उनकी नींव में सीमेंट कांक्रीट और काले पीली मिट्टी मिक्स होने से इस बात पर बल मिलता हैं कि मध्य-प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते यह योजना भी मूर्त रूप लेने से पहले ही धराशाई हो सकती हैं । जब निमार्ण ऐजेंसी द्वारा लगाये गये कार्य का वोड पर लिखे
महाप्रबंधक जल निगम अधिकारी आर के चावला
नंबर पर संपर्क किया और उनसे जानकारी चाही तो उन्होंने सवालों से भागते हुए कहा कि में फोन पर बात नहीं करता जो यह दर्शाता हैं कि इस निम्न स्तरीय कार्य में उनकी संग्लिप्त्ता बहुत गहरी हैं ।