*जल गंगा संवर्धन अभियान2025*
*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से
विकासखंड खालवा की नवांकुर संस्था ज्ञान गंगा संस्थान रोशनी सेक्टर के ग्राम कुमिढाना हनुमान मंदिर पर जिला समन्वयक श्री जगदीश जी पटेल सर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान पर पानी चौपाल की बैठक की गई जिसमें ग्राम की जल संरचनाओ के आसपास व जल का संचय एवं सही उपयोग के बारे में *विकासखंड समन्वयक श्री ललित जी पवार* द्वारा बताया गया व बरसात के जल का संचय करना एवं वाटर हार्वेस्टिंग ,सोक्ता गड्ढे ,पुरानी संरचना नदी, नाले, के आसपास साफ सफाई वह गॉद निकासी कर बरसात के पानी को अधिक से अधिक जल की एक-एक बूंद को सुरक्षित करने हेतु प्रयास करें संचय एवं संवर्धन करना पर्यावरण एवं प्राणी मात्र के जीवन को सुरक्षित किया जाए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन भागीदारी से मंदिर परिसर के पास गए हैंड पंप के आसपास सफाई की गई और सोक्ता गड्ढे की गॉद निकाल कर फिर से जल के संरक्षण योग्य बनाया गया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था से तीरथ सिह देवड़ा द्वारा किया गया एवं ग्राम के सरपंच राजकुमार जी मार्को एवं *ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति कुमिढ़ाना ,खरी , खमलाय,जामन्यासरसरी, का भी सहयोग प्राप्त हुआ व छोटेलाल जी , मंगल कास्डे मेन्टर नेपाल सिह पवार* cmcldp छात्र रागिनी दुर्गाराम सुनिल अजय प्रमिला नेमीचंद एवं आमजन ग्रामीणों की उपस्थिति एवं सहभागिता की गई