window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जल के प्रति दीवारों पर संदेश लिखकर कर रहे हैं आम जनता को जागरूक - MPCG News

जल के प्रति दीवारों पर संदेश लिखकर कर रहे हैं आम जनता को जागरूक

जमकुंडा जुन्नारदेव,

माननीय कलेक्टर छिंदवाड़ा  शीलेंद्र सिंह जी के निर्देशानुसार में म.प्र. जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा विकासखंड जुन्नारदेव अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान में
जिला समन्वयक अखिलेश कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक संजय कुमार बामने जी के नेतृत्व में आज
दिनांक 3 अप्रैल 2025 को (नगर विकास प्रस्फुटन समिति परिवर्तित पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव) द्वारा विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत जमकुंडा, ग्राम जमकुंडा में जल गंगा संवर्धन के तहत आम नागरिकों को जल को सहेजने, जल के प्रति अपनी आवश्यकता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम में दीवारों पर सुंदर सचित्र दीवार लेखन के माध्यम से जल के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है तथा जल का सदुपयोग करें, एवं उसे व्यर्थ न जाने दे, जल ही जीवन है तथा जल के बिना जीवन संभव नही है यह दीवार लेखन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्यनरत छात्र द्वारा अपने प्रायोगिक कार्य अंतर्गत जनहित में विकासखंड समन्वयक  संजय बामने, परामर्शदाता  योगिता मर्सकोले, आयुषी मालविया, नवांकुर संस्था अध्यक्ष निमांशी रामपुरे, पूजा परते, विनीता पन्द्राम, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बिनोद खरे आदि की उपस्थिति में एम एस डब्ल्यू छात्र  राकेश खरे वर्तमान में उपसरपंच ग्राम पंचायत जमकुंडा के द्वारा जनहित में किया गया है । तथा उन्होंने कहा कि मैं इस पंचायत के दोनों ग्रामों में इसी तरह प्रचार प्रसार करके जल के प्रति लोगों को जागरूक करने का वचन देता हूं।

Related posts

सड़क हादसे के बाद डूबकर मरने वाले सबसे ज्यादा। लापरवाही बन रही है जान पर भारी

MPCG NEWS

रायसेन में दो पक्षों में चले तलवार और चाकू4 घायल:युवक तालाब मोहल्ले में कर रहे थे शोर-शराबा मना करने पर हुआ विवाद; 6 गिरफ्तार

MPCG NEWS

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा ,रेली,वा श्रमदान कर किया जा रहा है ग्रामीणों मे जन जागरण

MPCG NEWS

Leave a Comment