जनपद पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज ने ग्रामीणों के सामने खडी की मुश्किलें
4/8 अगस्त2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के सांची जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले तिजालपुर इमलिया सहित अनेक ग्राम को सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत हाई लेवल ब्रिज का निर्माण महा प्रबंधक मप्र ग्राम स वि प्राधि परि क्रिया इकाई रायसेन द्वारा कराया जा रहा है इस निर्माण से अनेक ग्राम लाभान्वित होंगे परन्तु बारिश के चलते इस निर्माण ऐजेंसी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से मुश्किल मे डाल दिया है जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम मे पड गई है जप सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम मेढकी खामखेड़ा तिजालपुर मार्ग पर बारिश मे होने वाली समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये हाई लेवल ब्रिज निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत कराया जा रहा है इस ब्रिज की लंबाई 75 मीटर तथा इसमें आने वाली लागत लाखों करोड़ों मे आ रही है तथा इसका निर्माण लगभग 6 माह से जारी है इसका निर्माण एक भोपाल की कांट्रेक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है इस मार्ग से लगभग आठ दस ग्रामों के ग्रामीणों का प्रतिदिन भोपाल विदिशा रायसेन सहित अन्य स्थानों पर आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं का भी आना जाना होता है इस निर्माणाधीन ब्रिज के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड रही है जबकि बारिश पूर्व ही निर्माण ऐजेंसी द्वारा आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है परन्तु न तो निर्माण ऐजेंसी न ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सुरक्षित आने जाने कोई व्यवस्था ही जुटाई गई है जिससे लोग गिरते पडते निकलने पर मजबूर हो रहे है जबकि यह निर्माण वर्ष 2023 मे शुरू हो चुका था तथा इस निर्माण की कार्य पूर्ण अवधि वर्ष 2025 मे होगी ।तब इस स्थिति मे ग्रामीणों को आने जाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था न होने से लोगों को निर्माणाधीन ब्रिज से ही आना जाना करना पडता है जिससे इस ब्रिज पर बिछाये गए लोहे के जाल से जनहानि का खतरा बढ गया है जिससे लोगों मे इस मार्ग से गुजरने भय बढा हुआ है न तो निर्माण ऐजेंसी को लोगों की सुरक्षा की सुध लेने की फुर्सत मिल पा रही है न ही सम्बंधित विभाग ही कोई कदम उठाने तैयार दिखाई दे रहा है हालांकि इस ब्रिज निर्माण पूर्ण होने के बाद कंपनी को वर्ष 25 से इसके अनुरक्षण का कार्य वर्ष 2030 तक होगा हालांकि अनेक बार ग्रामीणों ने निर्माण ऐजेंसी से सुरक्षित निकलने की मांग की परन्तु कंपनी गंभीरता से व्यवस्था जुटाने मे असफल रही है लगता है निर्माण ऐजेंसी एवं सम्बंधित विभाग किसी बडी जनहानि की बाट जोह रहे हैं बेफिक्र निर्माण ऐजेंसी को न तो इस बारिश के दिनों मे ग्रामीण अंचल के लोगों को ब्रिज पार करने कोई व्यवस्था जुटाई गई है न ही प्रयास ही किये जा सके हैं उस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इस ब्रिज से गुजरने पर कभी स्कूली बच्चे गिरते पडते हैं तो कभी दुपहिया वाहन चालकों को गिरते पडते गुजरने पर मजबूर होना पडता है तो चार पहिया वाहन चालकों को समस्या से जूझते पर मजबूर होना पडता है इस मामले मे इनका कहना है आपके द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया है मैं दिखवाती हूं तथा लोगों को सुरक्षित आने जाने के लिये व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये जा रहे हैं नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची