जनकल्याण अभियान के तहत बेगमगंज नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के लिए 11 दिसम्बर से जिले में जनकल्याण अभियान शुरू किया गया है। जनकल्याण अभियान में 34 हितग्राही मूलक 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 अन्य शासकीय सेवाओं को वंचित हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाएग। अभियान के तहत ग्रामों व निकायों में शिविर आयोजित कर नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार हितलाभ वितरण किया जाएगा। बुधवार को बेगमगंज जनपद की ग्राम पंचायत मुख्यालय भुरेरु तथा कल्याणपुर में आयोजित शिविर में समग्र आईडी आयुष्मान कार्ड बिजली विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्व विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित थे। जिनमें से अधिकांश आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को गांव में स्वच्छता बनाए रखने की समझाईश भी दी गई। शिविर में एसडीएम जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
साथ बेगमगंज नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं. 1 में भी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का त्वरित निराकरण किया गया और शेष आवेदनों का 24 घण्टे में निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में पीएम आवास पीएम स्वनिधि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पीएम मातृ वंदना लाड़ली लक्ष्मी योजना आयुष्मान भारत सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी सहित सीएमओ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।