window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा: राष्ट्रीय हिंदू सेना की मातृशक्ति बैठक पातालेश्वर चौढा़ बाबा मंदिर मे हुई सम्पन्न - MPCG News

छिंदवाड़ा: राष्ट्रीय हिंदू सेना की मातृशक्ति बैठक पातालेश्वर चौढा़ बाबा मंदिर मे हुई सम्पन्न

नगर सचिव बनी रीता मालवीय

छिन्दवाड़ा। राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू मातृशक्ति नगर उपाध्यक्ष नवीन यादव की सहमति से पातालेश्वर के चौड़ाबाबा मंदिर मे मातृशक्ती नगर कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमे सैकडो मातृशक्तिया संगठन से जुडी एंव निम्न पदो की नियुक्ती हुई यह बैठक मातृ शक्ति नगर अध्यक्ष वंदना विश्वकर्मा श्रद्धा जैन के नेतृत्व मे बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे मातृशक्तिया को संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है ओम के उच्चारण के साथ बैठक का सुभारम्भ किया गया समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम अन्य समाज सेवाओ के लिए माताओ बहनो को जागरूक किया गया सभी माता बहनो को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई ओम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया जिसमे सर्व सहमति से नगर सचिव रीता मालवी को व वार्ड नंबर 20 अध्यक्ष रीना मालवी को नियुक्त किया गया एंव नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया बैठक मे एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकडो मातृशक्ति मौजूद रही ।

Related posts

छिंदवाड़ा: जनपद CEO और आदिवासी को हाथापाई, युवक को जातिवाद शब्द कहने को लेकर हुआ विवाद

MPCG NEWS

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 31 मार्च से

MPCG NEWS

सारणी: रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ एवं सुभद्रा ने किया नगर भ्रमण, देखें VIDEO

MPCG NEWS

Leave a Comment