window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार - MPCG News

छिंदवाड़ा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की छापामार कार्यवाही में मणिपुर, असम की दो युवतियां और सिवनी के दो युवक गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस बार मामला छिंदवाड़ा का है जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराए जाने का खुलासा हुआ है। शहर के परासिया रोड पर परतला इलाके में मंगलवार को ओसिन स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए पुलिस ने यहां से दो युवतियों के साथ 4 युवकों को पकड़ा है और आपत्तिजनक सामग्री भी स्पा सेंटर से जब्त की है।

छिंदवाड़ा के देहात थाना अंतर्गत परासिया मार्ग पर परतला क्षेत्र में मंगलवार को सीएसपी, महिला थाना प्रभारी तथा देहात पुलिस ने मिलकर स्पा सेंटर पर दबिश दी। ओसिन थाई स्पा नाम से संचालित इस स्पा सेंटर में पुलिस को कुछ महीनों से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने दबिश दी तो मौके से मणिपुर व असम की दो युवतियों मिलीं तथा दो ग्राहक मिले हैं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में स्पा का संचालक रामगोपाल कुमार निवासी राजस्थान, मैनेजर पृथ्वीराज चौहान निवासी दोसा राजस्थान तथा ग्राहक दीपक चौधरी सिवनी तथा दिनेश भगत सिवनी शामिल है।

Related posts

15 साल बाद खत्म हो जाएगी दुनिया, 835 साल पहले भविष्य से लौटे शख्स का दावा

MPCG NEWS

Harda factory blast Update: रातभर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 की मौत कई लापता

MPCG NEWS

मुलताई: खलियान में रखी गेंहू की खरई में आग लगने से 70 क्विंटल गेंहू जलकर राख

MPCG NEWS

Leave a Comment