जुन्नारदेव राकेश कुमार बारासिया
देश मे नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनने व छिंदवाड़ा जिले में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की ऐतिहासिक जीत और मध्य-प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी में नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर भाजपा नगर मंडल एवं साहू समाज द्वारा जीत का जमकर जश्न मनाया गया , नगर भाजपा मंडल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ढोल बाजे के साथ भव्य आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया। भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के सभी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय श्यामा प्रसाद चौक पर एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी एक दूसरे को बधाई दी एवं सभी का भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने मिठाई खिलाकर जनता का व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन किया , इस अवसर पर न.पा. उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , दर्शन मिगलानी , तरुण उपाध्याय ,पार्षद – प्रमिला पाल , संजय जैन , प्रमोद वंदेवार , नीता कुरोलिया , अमित यादव ,राजेंद्र सूर्यवंशी , सपना पाल , उर्मिला दीदी , जनपद सदस्य मनोहर मन्नू चौकसे , बूटा चटर्जी , शरद कुरालिया , दीपेश जैन , देवेंद्र टांडेकर , विशेष चौरसिया , दीपक सिंग ,सरपंच संघ के अध्यक्ष छोटू उइके , महामंत्री सोनू चौहान , महेंद्र सूर्यवंशी , विनय गुप्ता , अकरम खान ,शेख सद्दाम , सतीश साहू , शैलेन्द्र साहू , विजय पाल , अंकुर रघुवंशी , राजेश कैथवास , दिलीप प्रजापति , अविषेक चौरसिया ,शानू पांडे , मनोज यदुवंशी , हरीश साहू , मुकेश वंदेवार , पवन टांडेकर , चमन मालवी , कमलेश मर्सराम , व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।