छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका लगा है। अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। वह कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। मुख्यमंत्री आवास में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई।
कमलेश शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली। सदस्यता के बाद कमलेश शाह विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए।