window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा: मृत शिशु को जन्म देनी वाली बिन ब्याही मां बनी नाबालिक की छिंदवाड़ा के अस्पताल में हुई मौत - MPCG News

छिंदवाड़ा: मृत शिशु को जन्म देनी वाली बिन ब्याही मां बनी नाबालिक की छिंदवाड़ा के अस्पताल में हुई मौत

बोरदेही पुलिस मर्ग कायम कर कर रही जांच

मुलताई। बोरदेही थाना क्षेत्र के एक ग्राम की निवासी 15 वर्षीय बालिका द्वारा मृत शिशु को जन्म देने और प्रसव के 8 दिन बाद बालिका की छिंदवाड़ा के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा पुलिस थाने से मर्ग डायरी मिलने पर बोरदेही पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बोरदेही थाने के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश ठाकुर में बताया थाना क्षेत्र के ग्राम की निवासी 15 वर्षीय गर्भवती बालिका को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बैतूल के अस्पताल में भर्ती कराया था। बैतूल के अस्पताल से बालिका को छिंदवाड़ा के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया था। 27 नवंबर को बालिका ने मृत शिशु को जन्म दिया। बालिका के परिजनों ने मोक्ष धाम पातालेश्वर छिंदवाड़ा में मृत शिशु को दफना दिया। 5 दिसंबर को बालिका की भी छिंदवाड़ा के अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर छिंदवाड़ा पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर असल कायमी के लिए डायरी बोरदेही पुलिस थाने में भेजी। डायरी मिलने पर शुक्रवार को मर्ग कायम किया गया। सहायक उपनिरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया मामले की जांच की जा रही है।जांच के उपरांत ही यह खुलासा होगा नाबालिक किन परिस्थितियों में गर्भवती हुई। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

सारणी: दादागिरी से अतिक्रमण के मामले हुई बड़ी कार्यवाही

MPCG NEWS

सारणी: उत्कल उड़िया समाज के जिला अध्यक्ष बने कुबेर डोंगरे

MPCG NEWS

MP में किसान का अपहरण, जमीनी विवाद को लेकर बंदूक की नोक पर बिल्डर ने कराया किडनैप VIDEO

MPCG NEWS

Leave a Comment