छिंदवाड़ा। हर इंसान का खुशियां मनाने का अपना अलग तरीका होता है। अमीर और गरीब सभी अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाते हैं। लेकिन जब बेटी के जन्म पर खुशी मनाई जाती है तो वह मौका कुछ खास हो जाता है। एक शख्स ने बेटी के जन्म पर लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए।
संजीत चंद्रवंशी छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में पानीपुरी की दुकान लगाते हैं। वह तीन भाई हैं। उनके परिवार में पहली बार घर बेटी का जन्म हुआ। जिसकी खुशी संजीत शहर के लोगों के साथ बांटना चाहता था, परंतु अपने सीमित संसाधनों के कारण बड़े पैमाने पर वह उत्सव नहीं कर सका। लेकिन उसने अपनी गोलगप्पे की दुकान को ही जनता के लिए फ्री कर दिया और एक मिसाल भी पेश कर दी। साथ ही यह संदेश भी दिया कि खुशियां सिर्फ पैसे की मोहताज नहीं होती। संजीत चंद्रवंशी का कहना है कि लोगों को बेटी और बेटे में फर्क नहीं करना चाहिए। घर में एक बेटी का होना भी जरूरी होता है। संजीत के इस कदम को सभी सराहना कर रहे हैं।