window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर करनल थॉमस उम्मन ने किया जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के स्कूल कॉलेज का निरीक्षण - MPCG News

छिंदवाड़ा के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर करनल थॉमस उम्मन ने किया जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के स्कूल कॉलेज का निरीक्षण

 

जुन्नारदेव, दमुआ सहित बाम्हनवाड़ा स्कूल का किया निरीक्षण

जुन्नारदेव      राकेश कुमार बारासिया

24 एमपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल थॉमस उम्मन, एस एम अमर सिंह राणा और हवलदार वासुदेव राणा ने शुक्रवार 1 दिसंबर को जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव, दमुआ सीएम राइस स्कूल सहित नई यूनिट खोलने हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाम्हनवाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर द्वारा शासकीय श्री नंदलाल सूद स्कूल एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में एनसीसी कैडेट के बीच पहुंच कर उनसे बात की। उन्हें भविष्य में क्या करना चाहिए, इसके लिए टिप्स दिए। देश सेवा के लिए जल सेना, वायु सेना, थल सेना में जाने के लिए, आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आदि के बारे में कर्नल थॉमस उम्मन ने केडेटो से विस्तृत चर्चा की । कैडेट ने भी बहुत गंभीरता पूर्वक उनकी बातें ध्यान से सुना और उसे अमल में लाने की बात कही। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सी एस दीक्षित, जिला खेल अधिकारी अनुरोध शर्मा, सेकंड ऑफिसर मनोज शर्मा, धर्मेंद्र मालवीय, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ पी अजवानी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद डॉ कैलाश गाकरे राजेश माथनकर सहित स्कूल व कॉलेज का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनसीसी के कैडेट उपस्थित थे। विद्यालय के समस्त एन सी सी कैडेट उपस्थित थे। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा स्कूल एवं कॉलेज में एनसीसी इकाई किस प्रकार संचालित हो रही है, बच्चों में किस प्रकार एनसीसी के प्रति जागरूकता है इस पर भी अपनी संतुष्टि जाहिर की एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की सहयोग के लिए उनसे सीधे संपर्क साधने की बात भी कहीं।

Related posts

बारना डेम को वॉटर स्पोर्टस हेतु किया जाएगा विकसित कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

MPCG NEWS

इतनी शिद्दत से निभायो अपना किरदार की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे

MPCG NEWS

रेकॉर्ड गर्मी:नौतपों में भट्टी सा तप रहा शहर, राजस्थान से आ रही गर्म हवा से लगातार बढ़ रहा तापमान।

MPCG NEWS

Leave a Comment