लोकेशन – सिवनी
रिपोर्टर – सुष्मिता प्रजापति
माता-पिता का किया नाम रोशन
खबर – छात्रा कुमारी ऋषिका प्रजापति पिता श्री सुरेश प्रजापति निवास स्थान भोमा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोमा में कक्षा 12वीं में 83.6 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हे मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना के अंतर्गत दिनांक 23 अगस्त को माननीय श्री सांसद ढालसिंग जी विसेन विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी एवं जिला अध्यक्ष आलोक दुबे जी के कर कमलों से स्कूटी प्रदान की गई।
जिस पर स्कूल पी एल उइके प्राचार्य एवं कक्षा शिक्षक श्री बघेल द्वारा हर्ष जताते हुए ऋषिका प्रजापति को हार्दिक बधाई दी।