बैतूल। जिले के चोपना क्षेत्र का एक बड़ा बाजार है बाजार के बीच व्यस्ततम सड़क गुजरती है रास्ते के दोनों और पक्की दुकानें हैं पार्किंग के अव्यवस्था से बाइक और फोर व्हीलर वाहनों को रास्ते के दोनों तरफ अव्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाता है। जिससे कि सोमवार बाजार के दिन रास्ते में ट्रैफिक जाम घंटों लगा रहता है आने जाने वाले को खासा परेशान होना पड़ता है जबकि बाजार का संचालन ग्राम पंचायत चोपना द्वारा किया जाता है परंतु ग्राम पंचायत एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क जाम की समस्या का हल करने के लिए कोई ठोस कदम उठाते हुए नजर नहीं आ रहे है। जाम के नियंत्रण के लिए प्रशासन के उदासीन रवैया से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश की भावना देखी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाजार के दिन यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस प्रशासन एवं पंचायत को आपसी तालमेल से पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करना अति आवश्यक है जिसमें बाजार में आने जाने वाले लोग एवं रास्ते से चलने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इनका कहना है-
(1) बाजार में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाकर समस्या का समाधान जल्द किया जावेगा।
सरविंद धुर्वे, थाना प्रभारी चोपना।
(2) जानकारी के लिए कॉल किया गया कॉल रिसीव नहीं हुआ।
अशोक नर्रे, सरपंच ग्राम पंचायत चोपना।
(3) चोपना बाजार में ट्रैफिक समस्या बड़ी समस्या है बाजार में सड़क फोरलेन होना चाहिए और यही क्षेत्र की मांग है।
देवदूति बैरागी, व्यापारी चोपना बाजार।