window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); चिकलोद की कोठी के समीप एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी राहगीरों और दहशत - MPCG News

चिकलोद की कोठी के समीप एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी राहगीरों और दहशत

चिकलोद की कोठी के समीप एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी राहगीरों और दहशत
चिकलोद कोठी के पास मुख्य सड़क के करीब घूमता दिखा बाघ वन महकमे के अधिकारी बेखबर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।रायसेन सामान्य वन मण्डल सर्किल के तहत पैमत घाटी वनछोड डैम की सड़क के नजदीक जंगल में जहां एक तेंदुआ का मूवमेंट लंबे अरसे से बना हुआ है।हाल ही में ओबेदुल्लागंज सामान्य वन मण्डल के अंतर्गत चिकलोद रेंज में नबाव साहब की कोठी के समीप सुबह के वक़्त फिर टाइगर की चहलकदमी का मामला सामने आया है।जिससे राहगीरों और ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।ऐसी स्थिति में किसान अपने खेतों पर रबी सीजन की फसलों की सिंचाई करने खेतों की रखवाली करने नहीं जा पा रहे हैं।जब चिकलोद के नबाव साहब की कोठी के समीप सुबह के समय बाघ घूम रहा था।तभी राहगीर ने गाड़ी खड़ी करके बनाया बाघ का वीडियो।
ग्राम पंचायत चिकलोद कलाँ के आसपास मुख्य सड़क पर कभी भी दिख जाता है चहलकदमी करते हुए बाघ।बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।
ग्राम चिकलोद कलाँ में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत और डर का माहौल बना हुआ है।ओबेदुल्लागंज
वन विभाग की टीम बाघ की खबर मिलने से मोके पर पहुंची।बाघ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह।मालूम हो कि टाइगर रिजर्व
रातापानी अभयारण्य लगा होने के कारण कभी भी मुख्य सड़क पर आ जाते है बाघ और अन्य जंगली जानवर।पैमत चिकलोद घाटी से लगे वनछोड डैम से लगे जंगल में लंबे समय से तेंदुए का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।यह तेंदुआ जब चाहे दिनदहाड़े सड़क पार करते राहगीरों और वाहन चालकों को नजर आ चुका है।एक बार एक शिक्षक शिक्षिका बाइक से दिन में स्कूल जा रहे थे तभी अचानक जंगल से बाहर तेंदुआ बाहर निकल आया तो उनकी कुछ देर सांसे थम गई थी।पैमत के किसान द्वारका पटेल हेमराज गौर ने वन महकमे के अधिकारियों से गंभीरता से ध्यान देने को कहा है।

Related posts

18 विभागों में समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे अधिकारी और कर्मचारी,दफ्तरों में खाली कुर्सी देखकर आगन्तुक होते है परेशान

MPCG NEWS

आज शहर कांग्रेस कमेटी मंडीदीप के द्वारा नारायण ट्रेडर्स हिमांशु कलोनी हमीरी रोड वार्ड नंबर 23 मे देश के प्रथम पूर्व

MPCG NEWS

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हो रहा धीमी गति से,नागरिकों मे आक्रोश

MPCG NEWS

Leave a Comment