घोड़ाडोंगरी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनी पर नगर परिषद का दर्जा प्राप्त इस निकाय को नगरीय प्रशासन विभाग के सक्षम अधिकारी सीएमओ और कर्मचारी अधिकारी अभी तक नहीं मिल पाए हैं जहां निकाय राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारियों के भरोसे वर्तमान तक चली आ रही है और वर्तमान में पुनःउप राजस्व निरीक्षक को प्रभारी सीएमओ बनाकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश क्रमांक 2016/1204114/2023/18 _ 1 दिनांक 16/06/2023 को राजस्व उप निरीक्षक ऋषिराज यादव को प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बना कर भेजा है।