window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घटिया कार्य और ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ रही है परेशानियां - MPCG News

घटिया कार्य और ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ रही है परेशानियां

संवाददाता गौरव व्यास

गैरतगंज जिला रायसेन

घटिया कार्य और ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ रही है परेशानियां

फिर से फूटी सेमरी जलावर्धन योजना की पाइपलाइन जलापूर्ति प्रभावित

नगर में सेमरी जलवर्धन योजना में पाइपलाइन लीकेज का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण एवं नव प्रशासन की मिली भगत से चलते नागरिकों को करोड़ों की इस योजना का ठीक से लाभ नहीं मिल पा रहा वर्तमान में मुख्य सड़क मार्ग एक बार फिर पाइपलाइन लीकेज होने से नगर में जल पूर्ति व्यवस्था ठप हो हो गई

नगर गैरतगंज में सूरत गुजरात की कंपनी ने NREPC द्वारा 17 करोड़ की सेमरी जलवर्धन योजना के तहत कार्य किया गया है ठेकेदार ने नगर में पाइप लाइन विस्तारण सहित अन्य कार्य को घटिया स्तर पर किया है जिसके कारण दर्जनों जगहों पर में लाइन में लीकेज आ रहे हैं इसके अलावा पाइप लाइन में विस्तारण में को दी गई सड़कों को भी ठेकेदार ने मरम्मत करके नहीं सुधरा है है लीकेज और खुद ही सड़क के कारण नगर में हाल टी ठेकेदार ने खराब करके रख दी है एक तरफ जहां नगर में जल पूर्ति की समस्या बनी हुई है

Related posts

इन्दौर शहर का गौरव

MPCG NEWS

DSP यशस्वी शिंदे ने दिया इस्तीफा

MPCG NEWS

NewsClick के वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश,अभिसार शर्मा, संजय रजौरा, अनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजय गुहा ठाकुर्ता के घर आज सुबह दिल्ली पुलिस ने दबिश दी।

MPCG NEWS

Leave a Comment