संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज जिला रायसेन
घटिया कार्य और ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ रही है परेशानियां
फिर से फूटी सेमरी जलावर्धन योजना की पाइपलाइन जलापूर्ति प्रभावित
नगर में सेमरी जलवर्धन योजना में पाइपलाइन लीकेज का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण एवं नव प्रशासन की मिली भगत से चलते नागरिकों को करोड़ों की इस योजना का ठीक से लाभ नहीं मिल पा रहा वर्तमान में मुख्य सड़क मार्ग एक बार फिर पाइपलाइन लीकेज होने से नगर में जल पूर्ति व्यवस्था ठप हो हो गई
नगर गैरतगंज में सूरत गुजरात की कंपनी ने NREPC द्वारा 17 करोड़ की सेमरी जलवर्धन योजना के तहत कार्य किया गया है ठेकेदार ने नगर में पाइप लाइन विस्तारण सहित अन्य कार्य को घटिया स्तर पर किया है जिसके कारण दर्जनों जगहों पर में लाइन में लीकेज आ रहे हैं इसके अलावा पाइप लाइन में विस्तारण में को दी गई सड़कों को भी ठेकेदार ने मरम्मत करके नहीं सुधरा है है लीकेज और खुद ही सड़क के कारण नगर में हाल टी ठेकेदार ने खराब करके रख दी है एक तरफ जहां नगर में जल पूर्ति की समस्या बनी हुई है