window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम पंचायत हिरदागढ के ग्राम महैंदाबीर में महिलाओ ने नशा मुक्त गांव के लिये किया समिति का गठन। - MPCG News

ग्राम पंचायत हिरदागढ के ग्राम महैंदाबीर में महिलाओ ने नशा मुक्त गांव के लिये किया समिति का गठन।

जुन्नारदेव  (हिरदागढ़ )       राकेश कुमार बारासिया

अपने आसपास के घर परिवार समाज एवं गांव में लोगों द्वारा किया जा रहा नशे  का सेवन एवं उसके बाद किया जा रहे उत्पाद एवं अत्याचार से परेशान होकर ग्राम की महिलाओं ने एक समिति का गठन किया जिसमें उन्होंने नशा मुक्त ग्राम बनाने का निर्णय लिया है । जिसमें ग्राम की सभी महिलाएं एकत्रित एकजुट होकर ग्राम में ही बिक रही शराब को बंद करने का बीड़ा उठाने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम महिंद्रा वीर में ही किराने की दुकान में कच्ची पक्की शराब बेची जाती है ग्राम में ही उपलब्ध शराब को पीकर ग्राम वासी आए दिन उत्पाद मचाते रहते हैं एवं महिलाओं पर अत्याचार करते रहते हैं एवं बहन बेटियों पर बुरी दृष्टि रखते हैं जिसको देखते हुए महिलाओं ने समिति का गठन किया एवं गांव से किराना दुकानों से शराब को बेचने से बंद करने के लिए आवाज उठाई एवं समिति का गठन कर लोगों को जागरूक किया। महिलाओं का कहना है अगर दारू की दुकान बंद नही हुई तो हम आगे प्रशासनिक कार्यवाही के लिए आवाज उठाएंगे। बैठक में उपस्थित महिला सगंठन चैती यदुवंशी सुनीता यदुवंशी पंच वार्ड क्रमांक 13 लालिता यदुवंशी ईदंरा यदुवंशी तिमी यदुवंशी आनीता यदुवंशी आशा कार्यकर्ता सहित गाँव भर से सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Related posts

महिला स्व सहायता समूह संघ जिला इकाई रायसेन ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

MPCG NEWS

कोरिया मिलेट्स कैफे’ के होम डिलेवरी एक्सप्रेस का हुआ शुभारम्भ सांसद ज्योत्सना महंत ने मिलेट्स दसे बने नाश्ते का लिया स्वाद

MPCG NEWS

मासेर करमोदिया की चरोखर भूमि जमींदार और रसूखदार किसान अतिक्रमण कर निगल गए गौवंश चारे घास के लिए पहाड़ियों में भूखे प्यासे भटक रहे

MPCG NEWS

Leave a Comment