window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्रामीण अंचल से निकली चुनरी यात्रा माता हिंगलाज मंदिर में की जाएगी चुनरी भेंट - MPCG News

ग्रामीण अंचल से निकली चुनरी यात्रा माता हिंगलाज मंदिर में की जाएगी चुनरी भेंट

 

जुन्नारदेव —– राकेश कुमार बारासिया

वर्तमान में शारदे नवरात्र प्रारंभ है और हर व्यक्ति माता की पूजा आराधना में लगा हुआ है वही जगह-जगह माता प्रतिमा स्थापित किए जाने के साथ-साथ घट स्थापना भी की गई है और पूजा अर्चना का दौर भी जारी है नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल में जगह-जगह से चुनरी यात्रा निकल जाने का दौर भी जारी है जहां पर चुनरी यात्रा का भ्रमण उपरांत माता को चुनरी अर्पित की जा रही है इसी कड़ी में नगर की समीपस्थित ग्राम पंचायत उमरिया फदाली से विशाल चुनरी यात्रा श्री सिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर उमरिया फदाली से श्री सिद्ध शक्तिपीठ हिंगलाज मंदिर तक निकल गई 51 फीट की चुनरी माता हिंगलाज को भेंट की जाएगी गौरतलब होवे की यह यात्रा लगातार 11 वर्षों से आयोजित की जा रही है जिसके आयोजन करता समस्त ग्राम वासी उमरिया फदाली एवं राधेश्याम ग्यासवंशी वह मित्र मंडली के सहयोग से यह चुनरी यात्रा संपन्न होती है चुनरी यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण माता हिंगलाज मंदिर पहुंचे और माता को चुनरी भेंट की गई।

 

 

विशाल चुनरी यात्रा ग्राम उमरिया फदाली के श्री सिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर से ग्राम वासियों के सहयोग से लगातार 11 वर्षों से विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम में वर्ष 2023 में भी विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों के द्वारा इस चुनरी यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और श्री सिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर उमरिया फदाली से श्री सिद्ध शक्तिपीठ हिंगलाज मंदिर अंबाडा तक पैदल यात्रा कर माता रानी के श्री चरणों में चुनरी अर्पित किया जिसमें जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी के भक्तों जो चुनरी यात्रा में सम्मिलित थे पानी वह फल खिलाकर स्वागत किया गया साथी विश्व में हो रहे आतंकवादी आतंकवादी संगठनों के द्वारा अत्याचार पर माता रानी से निवेदन किया गया की इन अत्याचारों और आता ताइयों का अतिशीघ्र संघार कर इस विश्व को संरक्षित करने का कार्य करें ऐसे प्रार्थना माता रानी से भक्तों ने किया इस यात्रा को सफल बनाने में राधेश्याम व मित्र मंडलियों का विशेष सहयोग रहा।

 

Related posts

छिंदवाड़ा में रफ्तार का कहर, बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

MPCG NEWS

पंचायत के साथ-साथ आरोग्य केंद्र में भी लटक रहे ताले। शासन से संचालित विभागों में तालों का डेरा।

MPCG NEWS

आंगनवाड़ी में आयोजित हुआ मटका कार्यक्रम

MPCG NEWS

Leave a Comment