गौ तस्करी पर सख्त कार्रवाई के लिए याद किए जाएंगे एसपी झारिया – दीपक मालवीय
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने कहा – एसपी झारिया के कार्यकाल में जिले में रही कानून व्यवस्था सुदृढ़
सामाजिक कार्यों में सहयोग और गौ रक्षा में सख्ती के लिए संगठन ने किया एसपी का सम्मान
बैतूल। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया के स्थानांतरण पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारी उनके बंगले पर पहुंचे और उन्हें भावभीनी विदाई दी। संगठन ने उनके कार्यकाल में की गई गौ तस्करों पर सख्त कार्रवाई की सराहना की और कहा कि श्री झारिया के रहते जिले भर में गौ तस्करों में खौफ बना रहा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, समाजसेवी व भाजपा नेता ललित डेहरिया, समाजसेवी अशोक छिपने उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया निरंतर संगठन के कार्यक्रमों की सराहना करते रहे और गौ तस्करी रोकने के लिए तत्पर रहे।
दीपक मालवीय ने कहा कि झारिया के कार्यकाल में संगठन को सामाजिक कार्यों में भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने जिले में गौ रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की। संगठन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी कमी जिले में महसूस की जाएगी।
आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट