window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); गोशालाएं नहीं कर रहीं गो-पेट्रोलिंग वाहन को सहयोग नतीजातन सड़कों पर फिर पशुओं का राज - MPCG News

गोशालाएं नहीं कर रहीं गो-पेट्रोलिंग वाहन को सहयोग नतीजातन सड़कों पर फिर पशुओं का राज

गोशालाएं नहीं कर रहीं गो-पेट्रोलिंग वाहन को सहयोग नतीजातन सड़कों पर फिर पशुओं का राज
इनका कहना है

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

10 जुलाई से गो-पेट्रोलिंग वाहन के जरिए हाईवे की गोवंश को गोशालाओं तक पहुंचाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती है। जो संसाधन है उनसे काम करने का प्रयास किया जा रहा है।डॉ.आरके शुक्ला जिला अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग रायसेन

रायसेन।जिले की नेशनल हाईवे सहित अन्य सड़को पर गोवंश की विकराल समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश की डॉ मोहन सरकार के आदेश पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा गो-पेट्रोलिंग वाहन चलाए गए हैं। 10 जुलाई से अब तक 50 दिन में 604 आवारा गोवंश को गौशाला भेजा जा चुका है। फिर भी हाईवे सहित जिलेभर की सड़कों पर यह समस्या कम होती दिखाई नही दे रही है। वही सभी गोशालाओ द्धारा भी सहयोग नही करने से समस्या जस के तस बनी हुई है।हम आपको यह बता दें कि गो-पेट्रोलिंग वाहन की व्यावस्था सिर्फ हाइवे के लिए की गई है। शहरी क्षेत्र में इस कार्य के लिए नगर पालिका परिषद को जिम्मेदारी दी गई है।

करीब 50 दिन पहले रायसेन जिला मुख्यालय पर अधिकारी और जन प्रतिनिधियों द्वारा शासन के निर्देश पर गो-पेट्रोलिंग वाहन प्ररांभ कराया गया था। इसका उदेदश्य रायसेन शहर से गुजरने बाले हाईवे पर विचरने वाले गोवंश को सुरक्षित कर वहां से हटा कर गौशाला तक पहुचाना था। बताया गया कि रायसेन जिले में करीब 65 किलोमीटर का हाईवे रोड है। जो विदिशा के सांची मार्ग से प्रारंभ होकर सागर जाना वाला हाईवे जो हैदरगढ के आगे तक जाता है। इन रास्तो पर जहां तेज रफ्तार वाहन और भारी वाहन गुजरते है। गेवंश के झुंड से बच कर निकलना और उन्हें भी सुरक्षित रखना काफी मुश्किल भरा होता।इसी तरह सांची से सलामतपुर भोपाल जाने वाली और भोपाल सागर रायसेन स्टेट हाइवे सड़क पर भी आवारा पशुओं का राज चल रहा है।जिससे आएदिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो3

Related posts

8 साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेजा I

MPCG NEWS

भगवान झूलेलाल जयंती पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

MPCG NEWS

पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज

MPCG NEWS

Leave a Comment