गैरतगंज सिलवानी गाडरवारा स्टेट हाइवे जुनिया के समीप-सड़क पार कर रहा बाघ टकराया कार से,बाघ हुआ घायल नाले और झाड़ियों में खून के मिले निशान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।सिलवानी वन विभाग के अंतर्गत स्टेट हाइवे जुनिया गांव के नजदीक सड़क पार करते वक्त टाइगर अल्टो कार से जा टकराया।इस सड़क हादसे में बाघ लहूलुहान हो गया।
वन विभाग बाघ के कार से टकराने की बात को नकार रहा है।प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया की कार से बाघ ही टकराया है।जिले के सिलवानी के ग्राम पंचायत जुनिया के ग्राम चोका खमरिया के बीच रोड की घटना।कार चालक बाघ को देखकर घबरा गया और टकराया बाघ से।अल्टो कार चालक मौके से हुआ फरार तो खेत पर काम कर रहे चंदन यादव ने देखा ये नजारा।चंदन यादव ने बाघ के पगमार्क के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर ग्रामीण लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।वहीं जागरूक ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।वन विभाग बाघ के कार से टकराने की बात नकार रहा है।
1-बाइट-प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीण।