माँ दुर्गा मातारानी नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर,
गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया गया है
गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना (GUVSPY (ऐसा कार्यक्रम है जो जनकल्याणकारी कार्यो में लगे स्वेच्छिक संगठन ( सरकारी/गैर सरकारी/अन्य कोई) व्यावसायिक/औधोगिक प्रतिष्ठानों, टेनिंग ,संस्था ,प्लेसमेंट एजेंसीयो जन प्रतिनिधिओ एवं जनमानसो इत्यादि के सहयोग से ग्रामीण / पिछड़े शहरी ईलाको में बेरोजगार युवाओ एवं कामकाजी महिलाओ को स्वरोजगार के लिए जागरूकता आवश्यकता आनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर स्व नियोजित अतमनिरभर बनने मे मदत इत्यादि सेवाएं प्रदान करना।
*गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (हदसेटी)* की स्थापना तथा प्रबंधन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय/ विकासखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया जाता है। इनकी स्थापना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं /कामकाजी महिलाओं की पहचान, प्रशिक्षण,उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है ताकि वह स्व-रोजगार कर सकें। यह मॉडल प्रभावी है क्योंकि स्व-रोजगार से दीर्घकालिक आजीविका का सृजन होता है। जिसके संचालन के लिए सदस्य कर्मचारी की अतिशीघ्र आवश्यकता है म.प्र.के सभी जिला मे ।
*1.उद्यमी : योग्यता- दसवीं , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 1150 से ₹3600/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ग्राम पंचायत स्तर
*2. ट्रेनिंग ऑफिसर : योग्यता- 10th+ ITI/ पॉलिटेक्निक/ इंजीनियरिंग , 01 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹ 14830/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर
*3. ट्रेनिंग सुपरवाइजर : योग्यता- ग्रेजुएशन + आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /इंजीनियरिंग , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹16,210/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर
*4.ब्रांच मैनेजर :योग्यता- BBA/MBA , 01 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹12500/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* जिला स्तर
*5.एरिया मैनेजर :योग्यता- ग्रेजुएशन + BBA/MBA/MSW Diploma मैनेजमेंट , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹18500/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर
👉आवेदन करने की तिथि
प्रारम्भ 20/10/2023 से
अंतिम 05/11/2023 तक
👉आयु सीमा 18 से 45 वर्ष
👉इंटरव्यू के आधार से चयन किया जायेगा |
👉 इकछूक व्यक्ति सम्पर्क करे।
+919303863714
+918818884737