लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
गायत्रीनगर में 36 लाख की लागत से बनेगा खूबसूरत पार्क
*मुडवारा विधायक श्री संदीप ने महापौर प्रीति संजीव सूरी की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक व कन्याओं से कराया भूमि पूजन*
कटनी -: नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर वार्ड स्थित गायत्री नगर में 36 लाख की लागत से सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जायेगा। मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल भूमि पूजन के मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक वार्ड पार्षद पूर्व अध्यक्ष संतोष शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक व कन्याओं के हाथों भूमि पूजन कराया।वार्ड के वरिष्ठ नागरिक ब्रम्हमेंद्र शुक्ला व कुमारी आशिता शुभांशी से भूमि पूजन कराया।गायत्री नगर में 6800 वर्गमीटर में 36 लाख की लागत से पार्क बाउंड्री वाल कटीली तार बिद्युतीय सजावट कार्य बैठक व्यवस्था के लिये बेंच पेवर ब्लाक सहित हरियाली के लिये बगीचा बनाया जायेगा।शहर के बीचोंबीच खूबसूरत पार्क मनोरंजन का एक उपयोगी स्थल साबित होगा।
भूमि पूजन अवसर पर पार्षद रमेश सोनी , शिब्बू श्रीमति सीमा श्रीवास्तव उपायुक्त पवन अहिरवार, इंजीनियर संदीप दुबे मनोज तिवारी की उपस्थिति रही।