जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरा कला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण किया गया है जिसमें बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी इकट्ठा हो रहा है ग्राम में गंदगी एवं गंदे पानी के इकट्ठा होने का आलम ऐसा है की ग्रामवासी गंदगी एवं मौत के साए में जीवन गुजार रहे हैं। पानी निकासी का साधन नहीं होने की वजह से पानी सड़कों पर इकट्ठा हो रहा है एवं उसमें डेंगू एवम मलेरिया के मच्छर बहुत ज्यादा तादाद में पनप रहे हैं जिससे आसपास के ग्रामवासियों में डेंगू मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां सड़कों पर पानी निकालने का साधन नहीं होने की वजह से सड़कों पर पानी इकट्ठा हो जाता है एवं मलेरिया फैलाने वाले मच्छर एवं डेंगू फैलाने वाले मच्छर इनमें काफी तादाद में पनपते रहते हैं,ग्रामवासियो के कहना है कि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शासकीय कर्मचारी को बोलने पर भी वह लोग इस और ध्यान नहीं देते हैं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को ग्राम वासियों की तनिक भी चिंता नहीं है। ग्राम वासियों के कथन अनुसार ग्राम के सरपंच केवल चुनाव के समय ही ग्राम वासियों के घर-घर में चक्कर लगाते हैं चुनाव खत्म होने के बाद में ग्राम वासियों की परेशानियां से जनप्रतिनिधि एवं सरपंच उप सरपंच एवं पंचों को कोई लेना-देना नहीं होता है। ग्राम वासियों का कहना है कि हम इस अव्यवस्था के कारण जिंदगी और मौत के साथ जूझ रहे हैं लेकिन किसी को भी इसकी चिंता नहीं है।