खाद गोदाम से किसानों को महंगे दामों में बेची जा रही डीएपी यूरिया खाद अलसुबह से
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
किसानों को खेतीबाड़ी के सारे काम छोड़ भूखे प्यासे लाइनों में घण्टों खड़ा होना पड़ रहा तब कहीं एक दो बोरी खाद मिल रही
रायसेन।शहर के जिला विपणन संघ की संजय नगर स्थित खाद गोदाम और एमपी एग्रो की खाद गोदाम गल्ला मंडी सहितखुले बाजारों में खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है।जिससे अन्नदाता पेशोपेश में बहुत परेशान हैं।जबकि केंद्र प्रदेश की सरकारों के नुमाइंदे किसानों को भरपूर खाद उवर्रक का स्टॉक होने का दावा कर रहे हैं।
बताया जाता है कि जिला विपणन विभाग रायसेन के अधिकारी टूर के बहाने अक्सर अपनी कुर्सी से गायब रहते हैं।आखिर परेशान खाद की समस्या किसे बताएं।। ज्यादातर किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन की फसल सोयाबीन धान तिल्ली आदि की फसलों में खाद का छिड़काव होना है।ऐसे में जरूरत पड़ने के बावजूद उन्हें जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रही है।किसान पुरुषोत्तम दांगी मदन सिंह मासेर सुनील ठाकुर करमोदिया,मोहम्मद राशिद खान सदालतपुरआदि ने बताया कि किसानों को यूरिया डीएपी पोटाश खाद महंगे दामों में बेची जा रही है।खाद के लिए भी घर से सुबह जल्दी बिस्तर छोड़कर खाद गोदाम कृषि उपज मंडी खाद गोदाम संजय नगर के बाहर अन्नदाताओं को लंबी लंबी कतारों में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ता है।अधिकारियों को किसानों पर जरा तरस नहीं आता।जबकि किसान अनाज उगाकर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों सभी का पेट भरता है।जय किसान… जय किसान सबसे ऊपर हिंदुस्तान का नारा देने वाला अन्नदाता सबसे ज्यादा परेशान है।