खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब ख़ान
कहते हैं स्कूल के छात्र छात्राओं में भी देश के प्रति उत्साह एवं खुशी का माहौल बना हुआ रहता है इसी प्रकार खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में बच्चों ने अपने देश का महत्वपूर्ण पर्व स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को बढे हर्ष उल्लास से मनाया गया प्रार्चाय शैलेन्द्र सिंह जादौन द्रारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें स्कूल का स्टाफ व बच्चों की उपस्थिति रही विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गित जन गण मन व देश भक्ति के गितो पर जोश और उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्कूल की छात्रा वेदांगी आमोदे आकर्षक का केन्द्र रही वेदांगी झांसी की रानी बनकर व घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर लहराया तो विद्यार्थियों ने जमकर तालियां बजाकर वेदांगी आमोदे छात्रा का हौसला बढ़ाया और झांसी की रानी के नारे भी लगाए ।