window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया  - MPCG News

खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब ख़ान

 

कहते हैं स्कूल के छात्र छात्राओं में भी देश के प्रति उत्साह एवं खुशी का माहौल बना हुआ रहता है इसी प्रकार खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में बच्चों ने अपने देश का महत्वपूर्ण पर्व स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को बढे हर्ष उल्लास से मनाया गया प्रार्चाय शैलेन्द्र सिंह जादौन द्रारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें स्कूल का स्टाफ व बच्चों की उपस्थिति रही विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गित जन गण मन व देश भक्ति के गितो पर जोश और उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्कूल की छात्रा वेदांगी आमोदे आकर्षक का केन्द्र रही वेदांगी झांसी की रानी बनकर व घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर लहराया तो विद्यार्थियों ने जमकर तालियां बजाकर वेदांगी आमोदे छात्रा का हौसला बढ़ाया और झांसी की रानी के नारे भी लगाए ।

Related posts

15 अगस्त पर तिरंगा व कावड यात्रा निकाली*

MPCG NEWS

Job numbers show tremendous growth in state’s travel industry

MPCG NEWS

Google introduces Neural Networks API in DP of Android 8 Developer Review

MPCG NEWS

Leave a Comment