–
थाना बिस्टान
खरगोन जिले से प्राइम संदेश
रिपोर्ट अय्युब ख़ान
अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले 01आरोपी गिरफ्तार
कुल 35 पेटी अवैध शराब जप्त
कुल जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 1,27,500/- रुपये
अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 6 लाख रुपये भी जप्त
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना बिस्टान की पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब परिवहन करने वालोंके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 11 सितंबर 2023 मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 01 व्यक्ति बोरखेड़ा तरफ से एक सफेद रंग की सियाज कार में अवैध शराब भरकर देवला तरफ लेकर आ रहे हैं, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर बोरखेड़ा देवला फाटे पर नाकाबंदी कि गयी । थोड़ी देर बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की सियाज कार बोरखेड़ा तरफ से आते दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर रोका गया । कार में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मौकम पिता लाल सिंह राजपूत निवासी पिंडोरिया शाजापुर हाल निवासी इंदौर बताया ।
पुलिस टीम द्वारा रोकी गई कार की तलाशी लेने पर कार में 9 पेटी रॉयल सिलेक्ट, 14 पेटी सफेद प्लान, 12 पेटी ले माउंट बियर, कुल 35 पेटी शराब भरी पायी गई, मौकम से शराब परिवहन करने का लाईसेंस व दस्तावेज होने का पूछने पर कोई लाईसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग1,29,500 रुपये तथा सियाज गाड़ी एमपी 09 सीएस 9383 सफेद रंग की कीमत लगभग 6,00,000/- रुपये को जप्त किया गया ।, कार चालक का नाम पता पूछते अपना नाम मौकम पिता लाल सिंह राजपूत निवासी पिंडोरिया शाजापुर हाल निवास इंदौर को मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी के कब्जे से उपरोक्त अवैध शराब एवं वाहन जप्त किया गया है, थाना बिस्टान में अपराध क्रमांक 254/ 23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
1. मौकम पिता लाल सिंह राजपूत निवासी पिंडोरिया शाजापुर हाल निवासी इंदौर
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
कुल 35 पेटी शराब 9 पेटी रॉयल सिलेक्ट, 14 पेटी सफेद प्लान, 12 पेटी ले माउंट बियर /- कुल किमत लगभग 1,29,500/-रुपये व घटना में प्रयुक्त सियाज कार की एमपी 09 सीएस 9383 किमती करीबन 6 लाख रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 7,29,500/- रुपये जप्त की गई ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री संजु चौहान व थाना प्रभारी अनिल कुमार बामनिया, उप निरीक्षक सुदामा मोर ,सहायक उप निरीक्षक राजेश दिनकर ,प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, मोतीलाल ईस्के ,आरक्षक राहुल, अमित उपाध्याय, जयपाल का विशेष योगदान रहा है ।