window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खरगोन पुलिस द्रारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही  - MPCG News

खरगोन पुलिस द्रारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 

थाना करही

खरगोन पुलिस द्रारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही

 

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब ख़ान

 

40 पेटी अवैध शराब पुलिस ने की गई जप्त अवैध शराब की गई जप्त की किमत लगभग 1,88,290/ रूपए अवैध शराब में परिवहन की गई कार किमत लगभग 3 लाख 50 हजार जप्त 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव द्रारा शासन स्तर पर चलाएं जा रहे विशेष अभियान में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना करही में पुलिस टिम द्रारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित थाना प्रभारी करही दिपक यादव के नेतृत्व में उनि मोहन गायक वाड सउनि रविन्द्र गुरु प्रआर रवि कुशवाह प्रआर रकम सिंह और भी पुलिस बल उपस्थित रहा

Related posts

हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

MPCG NEWS

Thanks to VR, your office will resemble a tropical island

MPCG NEWS

झारखंड में भूकंप के झटके, 3.7 की तीव्रता से कांपी धरती

MPCG NEWS

Leave a Comment