window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खबर का असर:मुख्यमंत्री ने दिए रायसेन सहकारिता विभाग को आदेश घोटालेबाज पूर्व सीईओ की अब नये सिरे से दोबारा से - MPCG News

खबर का असर:मुख्यमंत्री ने दिए रायसेन सहकारिता विभाग को आदेश घोटालेबाज पूर्व सीईओ की अब नये सिरे से दोबारा से

खबर का असर:मुख्यमंत्री ने दिए रायसेन सहकारिता विभाग को आदेश घोटालेबाज पूर्व सीईओ की अब नये सिरे से दोबारा से
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
होगी गड़बड़ी सामान खरीदी की जांच
रायसेन।अब जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय रायसेन के पूर्व प्रभारी सीईओ आकाशदीप चौहान द्वारा नियम विरुद्ध वाइज सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सामान खरीदी में मनमानी मोटी कमीशनखोरी की गई थी।पहले सहकारिता विभाग रायसेन में कार्यरत एआर अंजुलि धुर्वे द्वारा की गई।एआर धुर्वे द्वारा आकाश दीप चौहान को जांच में क्लीन चिट दे दी। जांच पर सवाल खड़े होने लगी थी।इस आशयकी शिकायत सीएम डॉ मोहन यादव से लेकर सहकारिता विभाग भोपाल हेडऑफिस तक की गई थी।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घोटाले के मामले को संज्ञान में लेते हुए सहकारिता विभाग रायसेन को दिए हैं।बताया जा रहा है कि अब इस मामले की बारीकी से जांच के निर्देश सहकारिता एवं पंजीयन रायसेन के डीआर छविकांत बाघमारे को दिए हैं।पहले इसकी जांच विभाग की एआर अंजुलि धुर्वे को सौंपी गई थी।इनकी जांच रिपोर्ट पर लोगों ने अंगुलीया उठी थी।अब जांच की सही उम्मीद डीआर छविकांत बाघमारे से लोगों को है।लेकिन मामले में अहम बात यह है कि जिस तरह उनकी पत्नी एआर ने जांच की उस पर सवाल उठाए गए।क्या ऐसा नहीं हो तो एआर की तरह डीआर बाघमारे तो घोटालेबाज आकाश दीप चौहान को भी जांच में ना नरमी बरतेंगे।यह सवाल अभी से यहां उठने लगे हैं।
यह गंभीर जांच के मुद्दे
पूर्व सीईओ आकाश दीप चौहान पर गंभीर अनिमित्ताओं और वाइस सीसीटीवी कैमरे जिले की 15 सहकारी बैंकों सहित रायसेन के जिला केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय अर्जुन नगर रायसेन में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटाकर 16 जगहों पर वाइज सीसीटीवी कैमरे कम कीमत के खरीदकर बड़े बिलों की बिलिंग के बिल लगाए गए हैं।इस नियम विरुद्ध सामान खरीदी के मामले में प्रशासक को नजर अंदाज किया गया है।अन्य सामान कम्प्यूटरों सीपीयू और मॉनिटर की बोर्ड सहित अन्य सामान खरीदी में घोटाले बाज पूर्व सीईओ आकाश दीप चौहान पर वित्तीय गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

.

Related posts

68 वीं राज्य शालेय हॉकी प्रतियोगिता बालक वर्ग में भोपाल संभाग विजेता एंव बालिका वर्ग में उप विजेता । बालक वर्ग में रायसेन के 7 एंव बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी सम्मिलित

MPCG NEWS

-10 भवन विहीन पंचायतों में बनेंगे 4 करोड़ की लागत से नए पंचायत भवन विधायक देवेन्द्र पटेल की मांग पर शासन ने दी मंजूरी

MPCG NEWS

खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलों की फल्लियां पौधे से हो रहीं अलग

MPCG NEWS

Leave a Comment