- *कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल ,चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल।*
धनबाद
कतरास :तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप नगरी कला मौजा की जमीन जो वर्षों से अवैध रूप से किसी अन्य के कब्जे में थी।कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल कराने के लिए पहुंचे।अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी ने बताया कि चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल हैं।वर्षों पूर्व मुन्ना महतो ने दुकान चलाने के लिए जमीन मांग कर लिया।जिसके बाद धोखे से किन्ही अन्य को बेच दिया।इसी मामले को लेकर कोर्ट में मामला चला और चंद्रावती देवी के पक्ष में फैसला आने के पश्चात शनिवार को जमीन पर दखल कराया गया।इस दौरान चंद्रावती देवी की पुत्री माला देवी सहित अन्य मौजूद रहें। करीब चार वर्ष बाद मालिकाना हक मिलने के बाद माला देवी की खुशी की आसू झलक पड़ी।मौके पर जिला के पुलिस बल सहित तेतुलमारी पुलिस मौजूद थी।
रिपोटर मिलन पाठक