window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल ,चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल - MPCG News

कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल ,चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल

  1. *कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल ,चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल।*

 

धनबाद

कतरास :तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप नगरी कला मौजा की जमीन जो वर्षों से अवैध रूप से किसी अन्य के कब्जे में थी।कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल कराने के लिए पहुंचे।अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी ने बताया कि चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल हैं।वर्षों पूर्व मुन्ना महतो ने दुकान चलाने के लिए जमीन मांग कर लिया।जिसके बाद धोखे से किन्ही अन्य को बेच दिया।इसी मामले को लेकर कोर्ट में मामला चला और चंद्रावती देवी के पक्ष में फैसला आने के पश्चात शनिवार को जमीन पर दखल कराया गया।इस दौरान चंद्रावती देवी की पुत्री माला देवी सहित अन्य मौजूद रहें। करीब चार वर्ष बाद मालिकाना हक मिलने के बाद माला देवी की खुशी की आसू झलक पड़ी।मौके पर जिला के पुलिस बल सहित तेतुलमारी पुलिस मौजूद थी।

रिपोटर मिलन पाठक

Related posts

मिड डे मील बना मजाक:स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर परोसी जा रही सिर्फ खीर

MPCG NEWS

दोस्त से रील्स बनवा रही थी, कार रिवर्स के दौरान पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत

MPCG NEWS

सहायता राशि दिए जाने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री से मिला बस एजेंटों का प्रतिनिधि मंडल

MPCG NEWS

Leave a Comment