कॉन्वेंट स्कूल रायसेन की छात्राओं द्वारा पौधे रोपकर दिया हरियाली का संदेश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। शहर की सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल रायसेन के स्टाफ और छात्राओं ने स्कूल परिसर में छायादार पौधे रोपकर दिया हरियाली और खुशीहाली का संदेश ।यह अभियान नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे किगए। जिसमें नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सविता जमुना सेन और सीएमओ सुरेखा जाटव कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर ग्रेस उप प्राचार्य शिक्षक संदेश तोमर रामपाल सिंह सुरेंद्र सिंह विकास जैन भावना यादव आदि स्टाफ उपस्थित रहा ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन सीएमओ सुरेखा जाटव ने कहा कि तेजी से बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने के लिए और धरती माँ को हरियाली की चुनर ओढाने के लिए व्यक्ति को पौधे रोपना जरूरी है। पौधों की परवरिश ट्री गार्ड लगाकर बच्चों के समान करना चाहिए।