कृषि उपज मंडी भोपाल रोड पर आए दिन लग रहा सड़क पर जाम ट्रैफिक पुलिस कर्मी नदारत वाहन चालक होते हैं घंटों परेशान,सड़क जाम से आखिर कब मिलेगी मुक्ति
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। रायसेन शहर की कृषि उपज मंडी में इन दोनों धान सोयाबीन सहित अन्य उपज की भारी आवक हो रही है ट्रैक्टर ट्राली और मिनी ट्रक की बहुतायत में पहुंचने से भोपाल रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक वाहनों की कतारें लग जाती हैं। जिससे आए दिन दो पहिया चार पहिया वाहन सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।वही शहर की ट्रैफिक पुलिस के जवान बजाय व्यवस्था बनाने के वे अक्सर गायब रहते हैं। जिससे सड़क पर बार बार जाम के हालात बन रहे हैं।
बुधवार को शाम 4:30 बजे भी नए बस स्टैंड से लेकर कृषि उपज मंडी गेट और भोपाल रोड मोड तक चार पहिया वाहनों यात्री वाहनों और दो पहिया वाहनों की कथा ने लगी हुई थी जाम में फंसे लोग घंटा परेशान होते रहे या व्यवस्था बनाने के लिए शहर की ट ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अपनी डयूटी से गायब रहे ।ताकि यातायात व्यवस्था को सुधारी जा सके। लेकिन जिम्मेदार यातायात पुलिस कर्मी ही जब गायब हो जाए तो आखिर सड़क जाम से मुक्ति कौन दिलाए।
मालूम हो कि सड़क जाम का यह कोई नया मामला नहीं है।आसपास के गांवों सुदूर अंचलों से किसान ट्रैक्टर ट्राली मिनी ट्रकों से धान सोयाबीन सहित अन्य उपज को बेचने बड़ी संख्या में गल्ला मंडी के अनाज कारोबारियों की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। मंडी प्रबंधन द्वारा दशहरे मैदान में धान की से भारी ट्रालियों की नीलामी के बाद पर्ची लेकर किसानों की भीड़ अनाज मंडी के अनाज व्यापारियों की दुकानों पर पहुंच रहे हैं ।इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बार-बार बनती है। गल्ला व्यापारी विजय सिंह राठौर पुष्पाल सिंह रामदीन सुशील श्रीवास्तव रमाकांत सतीश मीणा पंकज पवार ने बताया कि सड़क पर बार-बार जाम के हालात बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर की ट्रैफिक पुलिस को जाम से मुक्ति दिलाने तैनात रहना चाहिए। लेकिन वह ड्यूटी पर मुंह दिखाकर गायब हो जाते हैं ।भगवान भरोसे दिन भर ट्रैफिक व्यवस्था चलती रहती है ।जो कि यह गलत है।