सुविधा: किसी भी दिन लागू हो जाएगी संपदा 2.0 पर संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री
संपदा 2.0: संपत्ति पर खड़े होकर मोबाइल से अपलोड करना होगा फोटो
इनका कहना है
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
संपदा 2.0 पोर्टल इसी माह शुरू हो जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इससे अब संपत्तियों की रजिस्ट्री कराना आसान होगा। साथ ही पारदर्शिता भी रहेगी। किसी भी दिन इसे लागू करने के आदेश आ सकते हैं।रजनीश सोलंकी जिला पंजीयक अधिकारी रायसेन
रायसेन। संपत्ति की खरीदी
बिक्री के साथ इसके पंजीयन की प्रक्रिया अब आसान होने वाली है। अगस्त माह में ही किसी भी दिन संपदा 2.0 पोर्टल लागू हो जाएगा। हालांकि इसे 15 अगस्त से लागू होना था।लेकिन किसी कारण से फिलहाल टल गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इसी माह यह पोर्टल लागू होगा। जिससे संपत्तियों की रजिस्ट्री करना बेहद आसान हो जाएगा। अभी जहां खरीददार विक्रता और गवाहों को स्लॉट बुक करने के बाद भी रजिस्ट्री के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
संपदा 2.0 पोर्टल में ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं जिनसे फर्जीवाड़ा पर लगाम लगने के साथ रजिष्ट्री की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। हालांकि इसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है यानि मोबाइल पर ज्यादा निर्भर है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी आ सकती है।
संपदा 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्री शुरू करने से पहले विभाग ने 2005 से 2015 तक सभी संपत्तियों के दस्तावेज ऑनलाइन किए हैं। अभी भी यह काम जारी है। अब तक जिले की 96 हजार से अधिक संपत्तियों को ऑनलाइन किया जा चुका है। उक्त दस सालों के रिकॉर्ड को आनलाइन करने के बाद 2005 से पहले के दस्तावेजों को भी ऑनलाइन किया जाएगा। पोर्टल पर रजिस्ट्री के लिए जिले के सभी सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
ये होगा फायदा
वास्तविक संपत्ति का ही रजिस्ट्री संभव हो सकती है।इससे फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी।