window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किसी ने मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बताया तो किसी ने कहा महंगाई कम करने उपाय नहीं - MPCG News

किसी ने मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बताया तो किसी ने कहा महंगाई कम करने उपाय नहीं

किसी ने मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बताया तो किसी ने कहा महंगाई कम करने उपाय नहीं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।केंद्र सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस बजट को लेकर लोगों में बड़ी आस रही। दिनभर नगरवासी टकटकी लगाए अपने व क्षेत्र के लिए सरकार के फैसलों का इंतजार करते नजर आए। इस बजट को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई लोगों ने इसका स्वागत किया तो कुछ ने खामियां बताकर बजट पर निराशा भी जाहिर की।किसी ने केंद्र के बजट के लिए राहत भरा बजट बताया तो किसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट में महंगाई को कम करने उपाय नहीं है।
केंद्र सरकार का अच्छा बजट
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जो बजट पेश किया है वह हितकारी है।इससे किसान गरीब और आमजन बेहद खुश हैं।हम ऐसे लोककल्याण कारी बजट की प्रसंशा करते हैं।डॉ प्रभुराम चौधरी विधायक सांची
केंद्र सरकार ने जो बजट सत्र में बजट दिया है।वह जनता के हित में।इसमें सभी वर्ग को साधने का काम किया है।
मनोज सोनी युवा गल्ला व्यापारी रायसेन
जनहित की फिर की अनदेखी….छोटे व्यापारियों को राहत नहीं
केंद्रीय बजट में आयकर व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इन बदलावों में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नए आयकर स्लैब और मानक में बढ़ोतरी शामिल है। मानक कटौती 50 हजार से 756 हजार रुपए कर दी गई है। साथ ही टैक्स स्लैब की सीमा बढ़ाई गई है। बजट में पूंजीगत लाभ कर व्यवस्था को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और कर दरों को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। हर्षवर्धन सिंह सोलंकी युवक कांग्रेस अध्यक्ष
छोटे व्यापारियों को राहत नहीं
नए टैक्स व्यवस्था कर के स्लैब में छोटे व्यापारियों को राहत नहीं है। किसान युवाओं महिलाओं को ध्यान दिया गया लेकिन व्यापारी निराश हैं।मनीष बंटी माहेश्वरी किराना व्यापारी
लोकलुभावन बजट
केंद्र सरकार का आम लोगों किसान मध्यम वर्ग के लिए सिर्फ लोकलुभावन बजट है।महंगाई पर अंकुश लगाने के कोई फैसले नहीं लिए गए हैं।देवेंद्र पटेल कांग्रेस विधायक सिलवानी
नौकरियों पर कोई फैसला नहीं
केंद्र सरकार ने सिर्फ लोगों को झुनझुना पकड़ाया। जनहित में कोई ठोस निर्णय नहीं किए गए। नौकरियों पर कोई निर्णय नहीं लिया।देवेंद्र सिंह पटेल गड़रवास पूर्व विधायक बरेली
मध्यम वर्ग को कम राहत
केंद्रीय बजट में नई आयकर व्यवस्था में बदलाव से आयकर स्लैब में बढ़ौतरी होगी। बजट में पूंजीगत लाभ कर व्यवस्था को बदला गया है। इससे मध्यम वर्ग को हल्की राहत मिली है। बजट बड़े वर्ग के लिए ही है।यशवंत बबलू मीणा अध्यक्ष जिपं रायसेन
रोजगार मिलेगा
एमएसएमई में बजट प्रावधान से छोटे कारोबारियों और उद्योगपतियों को काम करने में आसानी होगी। मुद्रालोन भी 10 लाख के स्थान पर 20 लाख किया गया है ।यह भी रोजगार के अवसर पैदा करेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई योजनाओं का लाभ प्रदेश के युवा उद्यमियों को भी मिलेगा।रविकांत राय युवा रायसेन
आम बजट में सोना चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करना सरकार का सराहनीय कदम है। इससे सराफा व्यापारियों के साथ खरीदारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।गोविंद सोनी सराफा व्यापारी रायसेन
कौशल शिक्षा मिलेगी
बजट किसानों आदिवासियों महिलाओं सहित हर वर्ग के लिए मददगार है। बजट से युवाओं में भी उम्मीद जागी है। मुद्रा लोन साथ ही रोजगार के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। उच्च शिक्षा और कौशल विकास का लाभ युवाओं को मिलेगा।डॉ स्वप्निल दुबे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक
वेतनभोगियों को लाभ
नए बजट में टैक्स रिजीम में राहत मिली है। अब 3 से 7 लाख तक की आय वालों को 5 प्रतिशत की दर से टैक्स देना होगा। स्पेशल डिडक्शन बढ़ाने से लाभ होगा।गिरधारी लाल शाक्या रिटायर्ड कर्मचारी

Related posts

MP Board: 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का परिणाम जारी, 70.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

MPCG NEWS

अलर्ट: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले सावधान, MP में आज से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू

MPCG NEWS

MP में बढ़ी बेरोजगारों की संख्या, पिछले 5 सालों में 22 फीसदी बढ़े बेरोजगार

MPCG NEWS

Leave a Comment