कांग्रेस की जनाआक्रोश यात्रा का दीवानगंज में स्वागत
*दैनिक प्राईम संदेश*
*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी*
*जिला रायसेन दीवानगंज*
सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अलग अलग जगह पर जनआक्रोश यात्रा निकाली जा रही है जिसमें कांग्रेस का उहेश्य जनता के बीच जमकर भाजपा की गलत नीतियों को उजागर करना है इस कडी़ में आज विदिशा से सांची विधानसभा में यात्रा ने प्रवेश किया जहां से होते हुए यात्रा दीवानगंज पहुंची यात्रा का नेतृत्व पूर्व भारत सरकार में मंत्री अरुण यादव कर रहे हैं इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नीति जिले के उपाध्यक्ष बृजेश
खंडेलवाल एवं जिले कांग्रेस के उपाध्यक्ष इशाक अली खान लक्ष्मण पाटकर के नेतृत्व अलग-अलग जगह पर फूल माला ओं से एवं आतिशबाजी कर कर यात्रा का का स्वागत किया गया
इस अफसर पर क्षेत्र के मुबारक खान मुकेश प्रकाश लोधी अरमान अली जगदीश शुक्य लाजपत लोधी बलबीर लोधी करण लोधी कन्हैया लोधी आजम पटेल शुभम धाकड़ सुरेंद्र शुक्ला गंगाराम साहू
लतीफ खान राशिद खान चंद्रशेखर जाटव शहिद अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अरुण यादव का बाबा स्वागत किया किया जा रहा है