window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कहार महासंघ ने पूर्व में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - MPCG News

कहार महासंघ ने पूर्व में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लोकेशन कटनी जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

*कहार महासंघ ने पूर्व में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*,

 

SIT गठित कर निष्पक्ष जांच कराने, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने एवं पीडित परिवार को मुआवजा देने कि मांग

कटनी – चार बर्षीय अबोध बालक अंशू बर्मन पिता श्री नरेश बर्मन ग्राम परसवाडा खैरहाई थाना विजयराघवगढ जिला कटनी निवासी की निर्मम हत्या उसी ग्राम के निवासी हत्यारा ओम प्रकाश गौतम उर्फ राजा के द्वारा 10.04.2024 को मासूम बालक का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी जिसका कहार महासंघ राष्ट्रीय समाजिक संगठन मध्यप्रदेश पीडित परिवार को उचित न्याय एवं मुआवजे की मांग मध्यप्रदेश शासन से करता है, तथा पीडित कहार समाज के बर्मन परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है। आरोपी के घटना वालें घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग ग्रामीण जनो के द्वारा भी घटना के बाद एस.डी. एम. कार्यालय बिजयराघवगढ़ मे किया गया है, जिस पर शासन एवं प्रशासन के द्वारा अभी तक सार्थक कार्यवाही नही की गई है, जिससे बर्मन परिवार मे भय का वातावरण व्यप्त है। तथा उक्त गांव मे हमारे संगठन की टीम के द्वारा इस घटना के बाद सर्वे रिर्पोट में यह बात सामने आई है, कि कहार समाज के बर्मन परिवार मे दहशत का माहौल आरोपी ओमप्रकाश उर्फ राजा गौतम के परिवार के द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जिसका कहार महासंघ संगठन मध्यप्रदेश एवं बर्मन परिवार घटना का विरोध प्रगट करता है।

वही संगठन का कहना है कि इस हत्याकांड में परिवार व अन्य सदस्य भी सहयोगी अवश्य हो सकते हैं ।, जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी नही बनाया गया है, जिसके कारण इस मामले में SIT गठित कर पुनः जांच कराने की मांग कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन मध्यप्रदेश एवं कटनी जिले का समास्त वर्मन परिवार मध्यप्रदेश शासन से करता है।

 

*प्रमुख मांगे इस प्रकार है-*

1. इस मामले में आरोपी के परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोगी अवश्य रहे होगे, जिन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी / सह आरोपी नही बनाया गया है, इस मामले की जांच पुनः SIT के द्वारा कराया जावे, जिसके सदस्य गैर स्वर्ण सदस्यीय टीम गठित करने का कष्ट करे, जिससे इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके, तथा पीडित परिवार को उचित न्याय मिल सके।

 

2. आरोपी ओमप्रकाश उर्फ राजा गौतम के घटना स्थल वाले घर पर शीघ्र अतिशीघ्र बुलडोजर चलाया जावे, जैसा कि प्रदेश शासन द्वारा ऐसे मामलो में कार्यवाही करते आ रहे है, जिससे पीडित परिवार एवं ग्राम में भय का वातावरण से मुक्ति मिल जावे।

 

3. मृतक अंशु बर्मन पिता श्री नरेश बर्मन का इकलौता पुत्र था आरोपी द्वारा उसके घर का चिराग बुझा दिया गया, अतः पीडित परिवार को शासन एक करोड रुपया सहायता राशि शीघ्र से शीघ्र प्रदान करने की कृपा की जावे।

 

4. घटना दिनांक के बाद से पीडित परिवार दहशत में है, ऐसी स्थिति में परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन की बिशेष आवश्यकता

 

है, ताकि परिवार के अन्य सदस्यो पर कोई अमानवीय कृत्य की पुनरावृत्ति असंवैधानिक व्यक्तियों के द्वारा ना की जा सके।

 

यदि परिवार मे अन्य ऐसी अप्रिय घटना होती है, तो सम्पूर्ण जवावंदारी जिला प्रशासन की होगी।

 

अतः उक्त घटना से उपरोक्त सभी मांगे 07 दिवस के अंदर मान्नीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के द्वारा नहीं मानी जाती है, तो कहार महासंघ समाजिक संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा सम्पूर्ण म.प्र. के जिले एवं प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जावेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवावदारी आप सभी की होगी।

Related posts

आगामी विधान सभा चुनाव एवं आने वाले त्यौहारों की तैयारियों को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

MPCG NEWS

वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग अनाथाश्रम के बच्चों के साथ मिलकर खेलेंगे मनोरंजक गेम्स

MPCG NEWS

ग्राम पंचायत रीठी और बिलहरी को नगर परिषद बनाने भोपाल भेजा गया प्रस्ताव

MPCG NEWS

Leave a Comment