window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कलेक्टर महोदय ने स्ट्रांग रूम एवम प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण - MPCG News

कलेक्टर महोदय ने स्ट्रांग रूम एवम प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश

जिला ।। धार

लोकेशन ।। धामनोद

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने दौरा कर शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया वहा चल रहे कमीशनिंग में व्ही व्ही पी ए टी में सिंबॉल लोडिंग का कार्य देखते हुए बी यू तथा सी यू की कमीशनिंग का जायजा लेकर निर्देश दिए पश्चात कलेक्टर पी एम श्री उ मा विद्यालय में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पहुंचे तथा चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल ,अनीता बरेठा के मार्गदर्शन में बुधवार 8 नवंबर को पी एम श्री उ मा वि धामनोद में प्रशिक्षण प्रभारी नीता श्रीवास्तव के निर्देशन व प्रशिक्षण प्रभारी सहयोगी मानस्वरूप वास्केल के सहयोग से धरमपुरी विधानसभा के लिए बनाए 90 दलों के 183 पुरुष व 169 महिला कुल 352 मतदान अधिकारियों के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर,डा भूपेंद्र डावर,डा एस आर बघेल,मनोज परमार,संतोष पाटीदार,दीपक निमाड़े, नरेंद्र कोठे द्वारा दिया गया ,विभिन्न विधानसभाओं से आए मतदान अधिकारियों के डाकमत पत्रों द्वारा डाक मत पत्र प्रभारी एस पी बेस के निर्देशन में 4 मतदान बूथों का निर्माण कर मतदान करवाया गया साथ ही पुलिस बल के जवानों के माध्यम से भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों से कक्षों में जाकर रूबरू हुए और उन्हें मतदान के दिन अपने कर्तव्य का निर्भीकता,सूझबूझ और अपने दल के साथियों से सामंजस्य बनाकर निर्वहन करना है ,धरमपुरी विधानसभा प्रेक्षक डा एम आर रवि(आय ए एस) ने भी प्रशिक्षण स्थल पर सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया साथ ही डाकमत पत्र कक्षों का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा,मास्टर ट्रेनर दिनेश चौधरी द्वारा शासकीय महाविद्यालय धामनोद में कमीशनिंग कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर डा रमेश कुमार रावत,डा बी एस निगवाले,धर्मेंद्र पाटीदार,सोहनसिंह अलावा के सहयोग से कमीशनिंग करवाई इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल ,अनिता बरेठा उपस्थित थे सुबह 10 बजे,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कृष्णा पटेल व अनिता बरेठा के द्वारा धरमपुरी विधानसभा में कार्यरत कर्मचारियों का प्रशिक्षण अन्य विधानसभाओं में चल रहा है उनके डाक मत पत्र द्वारा मतदान हेतु दल बल के साथ कर्मचारियों को वाहनों से रवाना कर व्यवस्थित कार्य करने के निर्देश दिए ,इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर चारो छोरो पर तीसरी निगाह की तरह एस एस टी टीम अपनी पैनी नजर जमाए हुए मुस्तैद है दहीवर ,खलघाट,गणेश घाट व गुजरी कारम नदी के पास उक्त चारो टीमे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Related posts

हम सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर और रायसेन शहर को बनाना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी।

MPCG NEWS

As tech companies get richer, is it ‘game over’ for startups?

MPCG NEWS

Google introduces Neural Networks API in DP of Android 8 Developer Review

MPCG NEWS

Leave a Comment