कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आयोजित बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों और उनके निराकरण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार एल-1, 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायते तथा जिले में विभागों की रैकिंग सुधारने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर दुबे ने 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय में होनें वाले कार्यक्रम जनऔषधि केन्द्र स्वच्छता ही सेवा अभियान तथा एक पेड मॉ के नाम कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा भी की। बैठक में कलेक्टर दुबे द्वारा कृषि स्वास्थ्य शिक्षा खाद्य सहकारिता पंचायत पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा अल्का सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।