कलेक्टर दुबे ने की मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। शिविर आयोजन का विभिन्न माध्यमों से समुचित प्रचार-प्रसार कराया जाए।
कलेक्टर दुबे ने एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही निराकरण की जानकारी भी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि शिविरों में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाते हुए वितरित किए जाए। शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। त्वरित निराकरण नहीं होने पर आगामी दिवस में निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ व अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।