window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कलेक्टर अरविंद दुबे जल्द ही सुन्ड़,सालेरा चांदना में पत्थर खदानों का करेंगे राजस्थान - MPCG News

कलेक्टर अरविंद दुबे जल्द ही सुन्ड़,सालेरा चांदना में पत्थर खदानों का करेंगे राजस्थान

कलेक्टर अरविंद दुबे जल्द ही सुन्ड़,सालेरा चांदना में पत्थर खदानों का करेंगे राजस्थान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन के पत्थर ठेकेदार माइनिंग विभाग की
अनुमति 100 फीट की 150 फीट तक खुदाई कर निकाल रहे पत्थर, रॉयल्टी का रिकार्ड नहीं,पत्थर ठेकेदार जमकर काट रहे चांदी

फैक्ट फाइल
-100 फीट तक अनुमति पर 150 फीट तक गहराई में खोदे गहरे गड्ढे।

-150 से अधिक बड़े पत्थर के रोजाना निकलते हैं वाहन।
-11716 रुपए की काटी जाती है रॉयल्टी की रशीद। 40.45 टन माल भरने की है अनुमति
तहसील रायसेन के चांदना सालेरा और मिर्जापुर में करीब 12 पत्थरखदाने हैं संचालित
40.45 टन माल भरकर निकलने की अनुमति है।
रायसेन।जिले में संचालित पत्थर खदानों पर नियमों को ताक पर पत्थर खनन किया जा रहा है। अवैध उत्खनन
रॉयल्टी में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतों पर कलेक्टर अरविंद दुबे जल्द ही पत्थर खदानों का निरीक्षण करेंगे खदानों पर निरीक्षण के दौरानकई अनियमितताएं मिलीं तो खदान संचालकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देशभी दिए जाएंगे।
जिला माइनिंग विभाग की मिलीभगत के आरोप
सबसे बड़ा हेरफेर रॉयल्टी में किया जा रहा है। गाड़ियों की प्लेट से नंबर छिपाकर एक रॉयल्टी पर दो से तीन गाड़िंयां निकलती हैं। जांच न हो इसके लिए वाहनों पर पड़े नंबर हटा दिए हैं। कलेक्टर के पास शिकायत पहुंची थी कि पत्थर खदानों पर खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। कलेक्टर के पहुंचने से पूर्व ही पत्थर खदानों क्रशर मालिकों को भनक लग जाती है और उस दिन गाड़ियां नहीं निकलती हैं। रॉयल्टी में हेरफेर में भी विभाग की संलिप्तता संदेह के घेरे में है।रायसेन के हाइवे रोड पर 41 टन की अनुमति है, जिस पर 45 टन तक माल भरकर गिट्टी पत्थर का परिवहन किया जा रहा है।
बाद में गिट्टी क्रशरों पर निरीक्षण किया जाएगा।पत्थर गिट्टी क्रेशरों पर खुदाई बहुत गहराई में की जा रही है। जगलत खुदाई मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। रॉयल्टी का मामला आया है उसकी भी जांच करेंगे।अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन
पत्थर खदानों गिट्टी क्रेशरों में अवैध उत्खनन और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

Related posts

रायसेन में किसान का बेटा बना सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग) मुकाम हासिल करने पर परिवार में खुशी का माहौल

MPCG NEWS

05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

इतनी शिद्दत से निभायो अपना किरदार की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे

MPCG NEWS

Leave a Comment