कमिश्नर कलेक्टर ने दाहोद में मछली पालन केंद्र का किया निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा रायसेन जिले में स्थित दाहोद डेम पहुंचकर केज कल्चर से किए जा रहे मछली पालन कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संभागायुक्त सिंह ने संबंधित अधिकारियों से मछली पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। वहीं मछलियों की क्वालिटी विक्रय आदि की भी जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया गौहरगंज एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित है।