एसडीएम रायसेन ने कन्या छात्रावास बाईपास का किया निरीक्षण छात्रावास के प्राचार्य को दिए उचित दिशा निर्देश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। रायसेन बाईपास शासकीय कन्या छात्रावास का एसडीएम मुकेश सिंह ने किया निरीक्षण जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश। यह छात्रावास जिला आदिम जाति कल्याण विभाग रायसेन द्वारा संचालित है। छात्रावास में सुविधाएं बेपटरी चल रही थी ।निरीक्षण के बाद एसडीएम सिंह ने व्यवस्थाओं में किया सुधार ।मालूम हो कि कन्या छात्रावास में पिछले तीन-चार दिन छात्राओं को समय पर भोजन और नाश्ता समय पर गुणवत्तापूर्ण नहीं मिल रहा था। इसकी शिकायत एसडीएम मुकेश सिंह तक पहुंची ।इसके बाद एसडीएम मुकेश सिंह ने मंगलवार को दोपहर बाद औचक निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कन्या आवासीय छात्रावास की छात्राओं से चर्चा कर समस्याओं से मुखातिब हुए।
इस अवसर पर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह पीआईयू सुरेश कुमार मिश्रा,एसडीओ पीआईयू एसडीओ एके दुराफे राकेश गोयल आदि मौजूद रहे।