एलबीएस कॉलेज विधार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर श्रमदान किया
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा”हेतू 1अक्टूबर 2023 प्रातः10बजे एक घंटे के लिए शासकीय प्राथमिक शाला अबगांव खुर्द जिला हरदा, ग्राम-अबगांव खुर्द (गोदगांव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एलबीएस कालेज )जिला हरदा में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्वयंसेवको के सहयोग से संबंधित शाला के विधार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर श्रमदान किया।शाला के विधार्थियों को ” प्रकृति के दुश्मन तीन पाउच, पन्नी, पोलीथिन ” के नारे के माध्यम से स्वच्छता हेतू समझाईश दी गई ।कार्यक्रम में पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच सहित गांव के अन्य नागरिकों ने भी सहभागिता की ।