एलबीएस काॅलेज हरदा द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान – महादान ” संपन्न
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा ।लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आज महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जिला चिकित्सालय हरदा में रक्तदान जैसा महादान करके इस वाक्य को चरितार्थ किया कि “यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा” एवं गीत “मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगो में बहने का, ये लाजबाव तरीका है कई लोगों में जिंदा रहने का” के माध्यम से से जन जन तक रक्तदान का संदेश दिया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जागरूकता के उद्देश्य से उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी कराया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थी वेदांत विश्नोई, अभिषेक खोरे, हर्ष गुर्जर, मृदुल जोशी, अनिल विश्नोई और शिक्षकों सुश्री हर्षा जायसवाल, श्री दिनेश मेहरा, श्री इरशाद खान, श्री सुदर्शन गौर ने रक्तदान कर जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. हरनंद सिंह पटेल से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। जिला चिकित्सालय, हरदा के ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ तुषार गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ब्लड बैंक और रक्तदान से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।