window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एम्बुलेंस 108 में अचानक वायरिंग के शार्ट सर्किट से लगी आग,मरीज को छोड़ने गई थी एम्बुलेंस मची अफरातफरी चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई बमुश्किल जान - MPCG News

एम्बुलेंस 108 में अचानक वायरिंग के शार्ट सर्किट से लगी आग,मरीज को छोड़ने गई थी एम्बुलेंस मची अफरातफरी चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई बमुश्किल जान

-एम्बुलेंस 108 में अचानक वायरिंग के शार्ट सर्किट से लगी आग,मरीज को छोड़ने गई थी एम्बुलेंस मची अफरातफरी चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई बमुश्किल जान

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शासकीय जिला अस्पताल की 108 एम्बुलेंस इन दिनों कंडम हालत में हो चुकी हैं।कभी धक्कामर तो कभी इंजन खराब होने की वजह से सड़कों पर ही एम्बुलेंस के पहिए जब तब थम रहे हैं।मंगलवार को दोपहर के वक्त बताया जाता है कि सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर यश बैंक के नजदीक एम्बुलेंस का अचानक इंजन गर्म होने पर वायरिंग ने आग पकड़ ली।जिससे घबराकर ड्राइव र और क्लीनर ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।वरना आग की चपेट में वह दोनों आ सकते थे।अस्पताल प्रबंधन के सूत्रों पता चला है कि
मरीज को छोड़कर वापस आ रही थी उसी समय लगी आग।जिस समय एम्बुलेंस में आग लगी उस समय उसमे कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी।
आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
एम्बुलेंस के ड्राइवर ने नपा की फायर बिग्रेड स्टेशन को सूचना दी और फायर यंत्र से आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।जिला अस्पताल की एम्बुलेंसो की हालत इन दिनों मेंटेनेंस के अभाव के चलते उनकी हालत काफी दयनीय हो रही है।इस संबंध में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ का कहना है कि सभी एम्बुलेंसों की जल्द मेंटेनेंस करवाया जाएगा।

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के द्वारा ,मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

MPCG NEWS

बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा पर्यवेक्षक एवं विधायक राजेन्द्र पांडेय को बनाया

MPCG NEWS

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने किया उनका पुण्य स्मरण

MPCG NEWS

Leave a Comment